प्रवासी मजदूरों को क्वारिनटाईन सेन्टरों में ठहराने के निर्देश Instructions for lodging of migrant laborers in quarantine centers
प्रवासी मजदूरों को क्वारिनटाईन सेन्टरों में ठहराने के निर्देश
कांकेर – बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार की दृृष्टि से जो लोग छत्तीसगढ़ राज्य या बस्तर संभाग से बाहर परिवार सहित या व्यक्तिगत रूप से गये थे, अब वे कोरोना संक्रमण की व्यापकता को देखते हुए अपने गृह ग्राम व जिला वापस आ रहे हंै । अतः ऐसी स्थिति में उन्हें नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित क्वारिनटाईन सेन्टरों में ठहराने के लिए कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जिले के सभी एसडीएम,जनपद सीईओ और बीएमओ को निर्देशित करते हुए क्वारिनटाईन सेन्टरों में सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा है कि प्रत्येक क्वारिनटाईन सेन्टर के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर उसी गांव में पदस्थ कर्मचारियों में से एक दल गठित किया जावे, जिसमें हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्रामीण कृृषि विस्तार अधिकारी, वन रक्षक में से होंगे। यदि पूर्व में कोरोना बचाव दल गांव, नगरीय क्षेत्रों में गठित किया गया हो तो उस दल को भी क्वारिनटाईन सेन्टरों की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
क्वारिनटाईन सेन्टर में मजदूरों के निवास करने को दृृष्टिगत रखते हुए उनके सोने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पंखे की व्यवस्था और जलपान भोजन इत्यादि की व्यवस्था सहित साफ-सफाई, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है। क्वारिनटाईन सेन्टरों में सेनेटाईजर व हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है