स्वास्थ्य विभाग बेरला में ऑक्सीजन सिलेंडर व वेंटिलेटर मशीन दान कर बेरला वासियों को सहयोग करने को जताया विधायक का आभार ;- राकेश सोनी

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी के द्वारा विगत दिनों जिला कलेक्ट्रोरेट में किए गए अपने वादे के अनुसार आज दिनांक 18/04/2021 को विधायक कार्यालय बेमेतरा से पांच नग नॉन इंवेंसिव वेंटिलेटर मशीन जो निर्बाध रूप से बिना सिलेंडर के मरीजों को ऑक्सिजन सप्लाई करेगी जिसके एक नग की कीमत लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपए है को अनुविभागीय अधिकारी दुर्गेश वर्मा के माध्यम से शासकीय अस्पताल बेमेतरा हेतु 2 नग तथा बेरला कोविड सेंटर हेतु 3 नग सौपी ज्ञात हो कि इस मशीन को विधायक आशीष छाबड़ा एवम् उनके पिता सुरेन्द्र छाबड़ा ने स्वयं के खर्च से क्रय किया है महामारी काल में अपनी सामाजिक सहभागिता निभाई है। जिससे बेरला वासियों को भी इनका लाभ मिलेगा व कोविड मरीजो को अच्छी इलाज मिलेगी इस तरह की सहयोग के लिए आपका धन्यवाद ,आभार महोदय जी आपके सहयोग से अब बेरला कोविड सेंटरों में भी अच्छी ईलाज होगी……..