खास खबरछत्तीसगढ़

नवनिर्वाचित जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनिल केशरवानी ने कोरोना के प्रमुख मांग को लेकर कलेक्टर को सौपे ज्ञापन देखिए क्या क्या किये है मांग..


कवर्धा: कबीरधाम जिले में कोरोना संक्रमण के दर में लगातार वृध्दि हो रहा है जिस पर रोकथाम के लिए तत्काल उपाय करना अत्यंत जरुरी है ।जनता कांग्रेस कबीरधाम के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के कोविड वैक्सिन लगाने के लिए जो गाइडलाइन निर्धारित किया गया है उसके विरुध्द भाजपा एवं कांग्रेस के नेता धज्जियां उड़ाते हुए टीका लगवा रहे है जिस विषय पर शासन मुकदर्षक बनी हुई है जब तक ऐसे लोगो को चिन्हांकित कर उन पर एफ.आई.आर दर्ज और कार्यवाही नही होगी तब तक ऐसे लोगो के हौशले बढ़ते रहेंगे । जिला में बढ़ते संक्रमण के दर को देखते हुए जिलाधीश को सुझाव ज्ञापन सौंपकर दिया गया है :
1. कबीरधाम जिले को पूर्णतः 7 दिन तक का लाकडाउन किया जावें ।
2. स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर , नर्स , सफाईकर्मी , एवं सभी रिक्त पदो को पूर्ण किया जावें ।
3. जिले में रेमडीसीवर, निमोनिया , के इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर , वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था किया जावें ।
4. समी ब्लाक मुख्यालय मे कोविड सेंटर खोला जावें ।
5. सम्पूर्ण जिले मे टेस्टिंग किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जावें ।
6. प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय मे 25-25 आक्सीमीटर उपलब्ध किया जावें एवं 4-4 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध किया जावें । घर आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित व्यक्ति ऑक्सीमीटर का उपयोग कर सकेंगे और ठीक होने के बाद वापस पंचायत को दे देंगे ।
7. जिले के सभी कोविड सेंटर अस्पतालो मे आक्सीजन कांटेक्टर की व्यवस्था अति शीघ्र किया जावें । इससे आक्सीजन की कमी नही होगी ।
8. सम्पूर्ण जिले को पूर्ण रुप से सेनेटाइज किया जावें ।
9. सभी निजी चिकित्सालयों में कोरोना रोगियो का इलाज आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड , स्मार्ट कार्ड के तहत सभी चिकित्सालयों में प्रारंभ करने की व्यवस्था की जावें ।
10. चिकित्सालयों में कोविड -19 के इलाज के संबंध में मेडिकल दुकानों में रेट – लिस्ट एवं कोविङ -19 में उपयोगी दवा की रेट – लिस्ट मेडिकल स्टोर्स में चस्पा और सार्वजनिक किया जावें ।
11. एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जावें ।
12. जितने भी कोरोना वारियर्स है- डॉक्टर , नर्स , सफाईकर्मी , शिक्षक , मितानिन पुलिसकर्मी , कोटवार आदि का 1 करोड़ रुपये बीमा राशि का कवरेज किया जावें ।
13. कोरोना देखभाल मे लगे मेडिकल , पैरामेडिकल , और सहायक कर्मचारियों को उनकी विशेषताएं के आधार पर अतिरिक्त मासिक परिश्रमिक राशि दी जावें ।।
ये सुझाव है जो जिला के जनवासियो के हित मे काम आएंगे और जनता कांग्रेस के सदस्यों से अपील किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में सावधानी बरतते हुए लोगो की मदद करे ।

Related Articles

Back to top button