कबीरधाम जिले में भी एक सप्ताह का पूर्ण लाॅकडाउन का ऐलान, 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक रहेगा बंद In Kabirdham district, one week full lockdown announcement, will be closed from April 21 to April 29
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/Screenshot_20210419-164020.png)
कवर्धा। जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशासन ने पूर्ण लाॅकडाउन करते का ऐलान कर दिया है। 21 अप्रैल से 7 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। बंद के दौरान केवल आपातकालीन सुविधाएं ही बहाल रहेगी। जिसमें मेंडिकल दुकानें, क्लीनिक, पेट्रोल पंप आदि शामिल है। साथ पेट्रोल पंप में भी आमनागरिककों को पेट्रोल पर प्रतिबंध रहेगा। केवल सरकारी कर्मचारी तथा आपातकालीन सुविधाओं के लिए परिचय पत्र दिखाने पर पेट्रोल दिया जाएगा।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक कदम उठाए गए। जिसमें रात्रिकालीन कर्फ्यू से लेकर आंशिक लाॅकडाउन का
निर्णय भी लिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना के मामलों में ज्यादा कभी नहीं देखी गई।
साथ ही मौतों का सिलसिला भी थाने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज मौतें हो रही है। इसे देखते हुए ही एक सप्ताह का पूर्ण लाॅकडाउन करने का निर्णय लिया गया है।