Crimeअपराधछत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

बड़ी लापरवाही की आशंका …..मृतक के परिवार को अस्पताल बिल नहीं दें रहे है…. मृतक का सामान नही मिल पा रहा Fear of great negligence ….. The family of the deceased is not paying the hospital bills …. Cannot get the goods of the deceased.

इंदौरी निवासी 42 वर्षीय खेमचंद साहू का स्थानीय चंद्रायण हॉस्पिटल में मौत पर बहन को यह उम्मीद नहीं हो रही है कि उसका भाई नही रहा जिस भाई से रात में बहन की फोन से बात हुई वह भाई अचानक 15 अप्रैल की सुबह कैसे खत्म हो गया, उनका इलाज कवर्धा के चंद्रायण हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट खेमचंद साहू की पहनी हुई अंगूठी गायब है

तीन बहनों का सबसे बड़ा भाई खेमचंद साहू जिसे कोविड-19 संक्रमण के बाद चंद्रायन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, चलते इलाज के दौरान तकरीबन एक लाख से उपर की रकम जमा कराया जा चुका है। बीती रात बहन विद्या का अपने भाई खेमचंद साहू से बात भी हुई थी तो खेमचंद साहू ने बहन से कहा था, अभी उसे अच्छा लग रहा है, कल उसके लिए खाना भेजने को मृतक ने कहा था, अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि सुबह बाथरूम में पैर फिसलने से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई। जिसपर भरोसा परिवार को नही हो रहा है

परिवार ने बताया कि उनके भाई की मौत का उन्हें भरोसा नहीं हो रहा, अस्पताल की लापरवाही की वजह से उसकी जान चली गई। वह रात में ठीक था लेकिन अचानक सुबह उन्हें बताया गया कि खेमचंद साहू की मौत हो गई है, यह सुनकर हमें विश्वास नहीं हुआ। परिवार ने बताया कि मृतक खेमचंद साहू सोने की अंगूठी पहन रखी थी जो अभी तक उन्हें प्राप्त है, साथ ही खेमचंद साहू के सामान भी उन्हें प्राप्त नहीं हुए हैं। अस्पताल प्रबंधन को सोने की अंगूठी और सामान के बारे में कहा गया तो साफ जवाब परिवार को नहीं दिया जा रहा है परिवार को लग रहा है कि सोने की अंगूठी को अस्पताल प्रबंधन द्वारा निकाल लिया गया जिसे परिजनों को वापस नहीं किया गया है । मृतक के परिवार को अस्पताल प्रबंधन भी बिल नहीं देंगे की बात की जानकारी प्राप्त हो रही है

 

http://sabkasandesh.com/archives/108357

 

Related Articles

Back to top button