छत्तीसगढ़

जनप्रतिनिधियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में दीया ऑक्सीजन सिलेंडर ।।जनप्रतिनिधियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में दीया ऑक्सीजन सिलेंडर ।।Representatives of Diya Oxygen Cylinder at Primary Health Center, Kunda.

।। जनप्रतिनिधियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में दीया ऑक्सीजन सिलेंडर ।।

।। कुंडा न्यूज ।।

जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत कुण्ड़ा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधिओ के द्वारा आक्सीजन सिलेन्डर कोविड 19 महामारी के चलते आमजनों की स्वास्थ्य में सुधार के लिए सहयोग किया गया।
विदित हो कि यह कोविड 19 महामारी के चलते कबीरधाम जिला कलेक्टर रमेश शर्मा ,अनुविभागीय अधिकारी डी आर डाहिरे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त तहसीलदार प्रकाश यादव के अथक प्रयासों से सिलेन्डर उपलब्ध कराया गया है।
यह कोविड 19 महामारी में आम जनता को अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस सोच के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को वरिष्ठ नागरिकों जनप्रतिनिधि के द्वारा आठ आक्सीजन सिलेन्डर दिया गया।
वरिष्ठ नागरिक में श्रीमती अंजनी कृष्णा चन्द्राकर सभापति जनपद पंचायत पंडरिया ,महेश्वर साहू सरपंच कुंडा, वीरेंद्र चन्द्राकर अधिवक्ता पेंड्रीकला नवापारा , सुरेन्द्र सिंह खनूजा (सुन्दर) ,सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, श्री मती आराधना गोविन्द वैष्णव प्राचार्य सरदार पब्लिक स्कूल कुण्ड़ा, श्री अमन दीप रमन दीप (राजेंद्र सिंह खनूजा के स्मृति में), श्रीमती,सुमति उमेश चंद्रकार उपसरपंच कुण्ड़ा, के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्ड़ा के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक जयप्रकाश चन्द्रवंशी एवं स्टाफ उपस्थित रहे हैं ।।

Related Articles

Back to top button