देश दुनिया
इजराइल ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग! देश में अब मास्क पहनना जरूरी नहीं Israel won the war against Corona! It is no longer necessary to wear a mask in the country
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/mask-corona.jpg)
. जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में बरकरार है, तो वहीं इजराइल से एक अच्छी खबर सामने आई है. इजराइल (Israel) ने एक साल बाद घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. इजराइल ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब उसने अपनी 80 फीसदी जनता को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने में सफलता हासिल कर ली है. इजराइल ने रविवार को मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान किया. इजरायल की कोरोना वायरस से जंग में इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
कोरोना वैक्सीन लगाए जाने से इजराइल में हालात बहुत बदल गए हैं. जनवरी महीने के मध्य में जहां इजराइल में हर दिन 10 हजार नए मामले सामने आ रहे थे वहीं अब प्रतिदिन 200 केस ही सामने आ रहे हैं. इजराइल ने कई प्रतिबंधों में काफी ढील दी है लेकिन इसके बाद भी लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर बहुत कम बनी हुई है. हालांकि दुनिया के अन्य देशों से आ रहे लोगों के लिए कड़े प्रतिबंध अभी भी जारी हैं.