खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होम आइसोलेशन के मरीजों को उपलब्घ कराएंगे डॉक्टर की सेवाएं, Doctor services will be provided to patients of home isolation

भिलाई चेम्बर ने बनाया चेम्बर कोरोना इनफार्मेशन टीम
भिलाई / भिलाई चैम्बर की युवा ब्रिगेड टीम अजय भसीन और गारगी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में भिलाई के व्यापारी हितों को ध्यान में रखकर अलग अलग टीम बनाई गई है जो कोराना से पीडि़त परिवार की मदद करेगी। चेम्बर की एक टीम के साथी कोरोना पीडि़त परिवार जो घर में ईलाज करवा रहें है अथवा होम क्वारीनटाइन है उसे घर पर ही विशेषज्ञ डॉक्टर से आनलाइन सम्पर्क करवाने की व्यवस्था पर काम कर रही है। चेम्बर की दूसरी टीम के साथी आक्सीजन सिलेंडर जरूरत पडऩे पर सिलेंडर उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही हैं एक टीम के सदस्य घर पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट हास्पिटल के सहयोग से जल्द से जल्द टेस्टिंग पर अपनी मेहनत कर रहे हैं। एक अन्य टीम विशेषज्ञ डॉक्टरों के सम्पर्क में रहकर उनके मार्गदर्शन में कोरोना पीडि़तों की हर संभव मदद की जा रही हैं। भिलाई चेम्बर की पूरी टीम कोरोना काल मे एक उर्जा के साथ व्यापारीबन्धुओं के व्यापारिहित मे उनकी मदद कर रही हैं। चेम्बर के सदस्य सभी भिलाई के सभी कोविड हास्पीटलों के लगातार संवाद कर खाली बेडो की जानकारी लेकर जनसम्पर्क बनाए हुए हैं एम्बुलेंस सेवा की जानकारी के लिए भी चेम्बर ने अपनी टीम बनाई है। चेम्बर टीम मे महेश बंसल,मनोज बक्त्यानी,जे.पी गुप्ता,राकेश मल्होत्रा, नरेश वासवानी, पवन अग्रवाल, विनय सिंह,हेमंत अरोरा,शंकर सचदेव,सुनील मिश्रा, हरीश शर्मा, शिवराज शर्मा,राजकुमार जायसवाल,अतुल गर्ग,अनुपम पाण्डेय,उत्तम चंद जैन, करमजीत बेदी, राम ओबेरॉय, अंकुर शर्मा, रवि विजवानी, अंकित जैन, टिंकू मलगानी, प्रवीण राय, दिनेश जागड़े, कुलदीप सिंह, संजय कुकरेजा, अक्षय गुप्ता, राहुल चेलानी, दीपक बक्तयानी, श्रृषभ देशलहरा, सजत खेत्रपाल की टीमें इन विषम परिस्थितियों में सेवा प्रदान कर रही हैं मीडिया को जानकारी सुनील मिश्रा के माध्यम से दी जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button