कोरोना से आम जन को राहत v उचित दर से उनका इलाज हो जिसके लिए कलेक्टर ने निजी होस्पिटलो का निरीक्षण कर ,अपनी साफ मंशा से इलाज करने को निर्देशित किए Relief to the common people from Corona v They should be treated at a reasonable rate, for which the Collector inspected the private hospitals and directed them to treat them with their clear intention.
जिले में कोविड मरीजों से अधिक रकम वसूलने, अनियमितता को लेकर और जन शिकायतों को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल को फटकार लगाई गई
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर कोविड मरीजों से अतिरिक्त पैसा लेने और कोविड गाइड लाइन के पालन में गड़बड़ी करने वाले निजी अस्पताल पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है, बता दे,की कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ही प्रदेश के अव्वल कलेक्टर है जिन्होंने जिले के अंदर “नो टेस्ट रिपोर्ट नो एंट्री ” का फैसला लेकर कोरोना को एक बड़ी मात दी है जिनके चर्चे पूरे प्रदेश में हो रहे है ,इसी प्रकार उन्होंने कोविड के इलाज में भी अन्य जिले से आए मरीजों का सफल इलाज करवाया,इसी कड़ी में अपने जिले के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल की उचित दर इलाज में इलाज आम जनता को उपलब्ध कराने का भी सफल प्रयास कर रहे हैै
छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले में कोविड19 नियंत्रण के लिए शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी कोविड गाइड लाइन के दायरे में इलाज की अनुमति दी गई है, ताकि सही समय पर उपचार कराकर मरीजों की जानें बचाई जा सके। इसके लिए बाकायदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया व नियमानुसार कोविड मरीजों के इलाज की अनुमति प्रदान की गई। लेकिन कुछ अस्पतालों से लगातार मरीजों से अधिक पैसे वसूलने, कोविड गाइड लाइन का पालन न करने व समय समय रिपोर्ट नही करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जन शिकायतों के मद्देनजर आज शहर के एक निजी अस्पताल पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई के सम्बंध में जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव व डीपीएम नीलू धृतलहरे ने बताया कि उक्त निजी अस्पताल में निरीक्षक दल ने बहुत सी गड़बड़ियां पाई गई है। मरीजों के रिकॉर्ड से लेकर , राशि वसूलने तक कोई जानकारी प्राप्त नही हुई। उक्त आधार पर सम्बन्धित निजी अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी की गई व आगामी समय में कोई कोविड के मरीज को एडमिट न करने का निर्देश दिया गया है।
समस्त निजी अस्पतालों पर निरीक्षण टीम की नजर रखी जा रही है
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कोविड जैसे महामारी के दौर पर आम जन का सहयोग की जगह निजी अस्पताल द्वारा अतिरिक्त राशि वसूली पर कड़ी नाराजगी जताई उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कोविड इलाज करने वाले सभी निजी अस्पतालों के प्रतिदिन निरीक्षण करने व रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शासन द्वारा जारी राशि ही मरीजो से ली जानी चाहिए।
आज की कार्रवाई में तहसीलदार बिसाहिन चौहान, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव, डीपीएम नीलू धृतलहरे, नर्सिग एक्ट नोडल डॉ स्वदेश जायसवाल, ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र पाटीदार व आयुष्मान कार्यक्रम के जिला सलाहकार सैय्यद असलम अली शामिल थे।