खास खबरदुर्ग भिलाई

कोविड पीडि़तों के लिए जकात फाउंडेशन ने उपलब्ध कराए 15 आक्सीजन कंसंट्रेटर, Zakat Foundation provided 15 oxygen concentrators for Kovid victims

भिलाई / सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ जकात फाउ?ंडेशन कोरोना संक्रमण के इस चुनौतीपूर्ण दौर में जरूरतमंदों को आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहा है। फाउंडेशन की ओर से गत वर्ष सितंबर में 5 आक्सीजन कंसंट्रेटर लिए गए थे। अब इस वर्ष कोरोना की दूसरी घातक लहर को देखते हुए 10 और आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। फाउंडेशन के आजाद मंजिल सिरसा कोहका रोड भिलाई में यह कंसंट्रेटर रखे गए हैं। इन्हें कोई भी जरूरतमंद औपचारिकताएं पूरी कर ले जा सकता है। फाउंडेशन की ओर से फजल फारूकी, मुहम्मद इमरान खान, डॉ. आदिल और रमेश की मौजूदगी में भिलाई में यह कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। दुर्ग-भिलाई में कोई भी जरूरतमंद अगर सांस लेने में दिक्कत महसूस करे तो अस्पताल जाने से पहले राहत के तौर पर यह कंसंट्रेटर ले जा सकता है। जिसमें भिलाई के लिए इमरान से 9425234149 और दुर्ग के लिए डॉ. आदिल 8839129405 से  संपर्क  कर  सकते  हैं।  इमरान  ने  बताया कि  जरूरतमंद को अपना व मरीज का आधार कार्ड लाना होगा। मशीन ले जाने के लिए अमानत राशि के तौर पर 3000 रूपए लिए जाएंगे और मशीन लौटाने पर मेंटनेंस शुल्क काट कर शेष राशि लौटा दी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button