खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

युवितियों के लिए आनलाईन वेबीनार प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिये प्रेरक उदबोधन, Motivational address given in online webinar training program for youth

लड़कियों को अपनी एक अलग पहचान स्थापित करना चाहिए-साध्वीप्राग्भा जी विराट
दुर्ग / भारतीय जैन संघटना दुर्ग जोन के अतिथ्यि में छत्तीसगढ़ के युवतियों के लिए स्मार्ट गल्र्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के आयोजन का अंतिम दिवस  18 वर्ष से 25 वर्ष की युवतियों के लिए ऑनलाइन वेबीनार प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश की ख्याति नाम जैन साध्वी एवं चरम मंगल संस्थान की प्रेरिका प्राग्भा जी विराट इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वक्ता शामिल हुई।
उन्होंने कहा पूरे भारतवर्ष में भारतीय जैन संघटना अलग-अलग विषयों पर  समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। बीजेएस छत्तीसगढ़ के कार्यों की तारीफ करते हुवे अपने अल्प प्रेरक उद्बोधन में बहुत सी सारगर्भित बातें बच्चों एवं बच्चों के पालकों से कहीं उन्होंने कहा एक लंबे अंतराल के पश्चात छत्तीसगढ़ के युवक-युवतियों से जुडऩा उनके लिए यह आनंद का क्षण है।
सहज सरल और सारगर्भित उद्बोधन के द्वारा में गागर में सागर के सूक्तियां को चरितार्थ करते हुए बहुत सी बातें उन्होंने अल्प समय में कहीं उन्होंने युवतियों से आने वाले हर बदलाव जिसमें रहन-सहन व्यवहार और जीवन के व्यवहारिक सिद्धांतों को अमल में लाते हुए अपने इस जीवन को जीते हुए लड़कियों को अपनी एक अलग पहचान स्थापित करना चाहिए। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाली युवतियों ने साधिका डॉ प्राग्भा विराट से प्रेरक मार्गदर्शन के प्रति आभार भी जताया
आज के इस वेबीनार में प्रशिक्षक श्रीमती लहर लुक्कड छोटी-छोटी व्यवहारिक बातों को जीवन में कैसे आत्मसात करें क्रमश: हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को कहीं उनके द्वारा दी गई ट्रेनिंग से बच्चों ने कहा आज हमें इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में बहुत कुछ सीखने सीखने को मिला है जो हमारी इस जीवन यात्रा में हमारे लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा। संवाद एवं रिश्ता , अपनी पसंद एवं अपना स्वयं का निर्णय लेने की क्षमता जैसे विषय पर लड़कियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
भारतीय जैन संघटना की ओर से अनेक उदाहरणों एवं रोचक सारगर्भित तथ्यों के साथ हर क्षेत्र में स्मार्ट बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है इस कार्यक्रम में श्रीमती लहर  लुक्कड़ द्वारा विशेष रुप से ट्रेनिंग दी जा रही है 5 दिन चलने वाले इस ट्रेनिंग वेबीनार में ममता गोलछा, शिल्पा नाहर ,श्रीमती  त्रिशला प्रदीप जैन स्मार्ट गल्र्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की प्रमुख की हैसियत से इस वेबीनार में शामिल रही।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव राजेश कोटेचा ने कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीमती अनीता सखलेचा ,उत्तम बरडिया, रमेश चोपड़ा, प्रवीण तातेड, का आयोजित कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button