खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 15 आक्सीजन युक्त बेड आरक्षण किया जाए: संघ, Reservation of 15 oxygen-rich beds for health workers: Union

भिलाई / छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने जिला कलेक्टर दुर्ग से जिले के कोविड इलाज अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ फील्ड के स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 15 आक्सीजन युक्त बेड आरक्षण करने मांग रखा है । सैय्यद असलम ने जिला कलेक्टर को लिखे ज्ञापन में उल्लेख किया है प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ओर पैरामेडिकल स्टाफ  और फील्ड के स्वास्थ्य कर्मचारियों कोरोना के मरीजों के साधे संम्पर्क में आने से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे समय में जब संक्रमण चरम अवस्था पर है। चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ  व फील्ड के स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। असलम ने शासन से मांग करते हुए कहा कि आम जनता की इस महामारी में सेवा जतन व देखभाल में लगे प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारियों को उनके स्वयं के संकमित होने पर आक्सीजन युक्त बेड आवश्यक दवा और समुचित इलाज मिले। ताकि ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य का अमला आम जनता को इस संक्रमण काल में अपनी सेवाएं निरंतर दे सके। गत दिनो धमधा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र जजंगीरी के स्वास्थ्य संयोजक को समय पर उपचार व अस्पताल मे भर्ती नहीं कराया गया। जिसकी विभागीय जांच होनी चाहिए। असलम ने कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे को कहा विपदा के समय मे पूरा स्वास्थ्य अमला प्रशासन के साथ खडा है। 15 बेड आक्सीजन युक्त आरक्षण मांग करने वालों में प्रांताध्यक्ष ओपी शर्मा, महामंत्री सैय्यद असलम, आलोक मिश्रा, आर डी दीवान, प्रमेश पाल, बी के शुक्ला, पी सी जेम्स, राकेश तिवारी, अजय नायक, सत्येन्द्र गुप्ता, जी मोहन राव, एम पंडैया, श्रीमती वर्षा, सुल्लेरे मुरली मनोहर वर्मा, यशवंत साहू, श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती ए दत्ता, बी एल वर्मा चंदकांता साहू हैं ।

Related Articles

Back to top button