छत्तीसगढ़

ग्राम चिखली थाना भोरमदेव के अंतर्गत गरीब बुजर्ग दंपत्ती के घर में हुई चोरी का पर्दा फास पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार दोनो आरोपीयों से चोरी की गई सम्पूर्ण मशरूका बरामद

आदिल खान कि रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ कबीरधाम :- ग्राम चिखली थाना भोरमदेव के अंतर्गत गरीब बुजर्ग दंपत्ती के घर में हुई चोरी का पर्दा फास पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार दोनो आरोपीयों से चोरी की गई सम्पूर्ण मशरूका बरामद -00 इस प्रकार है कि प्रार्थी भागबली साहू पिता प्यारे साहू उम्र 62 साल ग्राम चिखली थाना भोरमदेव द्वारा दिनांक 16.04.2021 को 16:30 बजे थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.04.2021 के रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर में घुस कर घर में रखा एक बोरी राहर 50 किलो एवं 37 तोला का चांदी का एक जोड़ी टोड़ा को चोरी कर ले गया है कि सूचना पर अपराध के . 07/21 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया धाना प्रभारी उप निरी , बृजेश सिन्हा द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुवे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सलभ सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ऋचा मित्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.आर. मण्डावी के मार्ग दर्शन में दिनांक 16.04.21 को थाना भोरमदेव में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पता साजी जारी की गई दौरान पता साजी के जरिये मुखबीर के सूचना मिला की गुप्ता किराना दुकान राजानवांगांव में दो व्यक्ति एक बोरी राहर बेचने आया है कि सूचना पर तत्तकाल घेरा बंदी कर संदीग्ध व्यक्ति दुर्गेश साहू एवं सुजीत रात्रे को पकड़कर कड़ाई से पुछताछ किया गया जो दिनांक 11.04.21 के रात्रि में ग्राम चिखली के भागबली साहू के घर का ताला तोड़कर घर में रखे एक बोरी राहर एवं एक जोड़ी चादी का टोडा को चोरी करना बताया चोरी किये चांदी की टोड़ा को आरोपी दुर्गेश साहू के निशान देही पर ग्राम चिखली के मुक्तीधाम के पास खाद के गड्डा से बरामद किया गया । आरोपी 01. दुर्गेश साहू पिता अमीलाल साहू उम्न 24 साल साकिन चिखली थाना भोरमदेव , 02. सुजीत रात्रे उर्फ गोकूल रात्रे पिता खेदूदास रात्रे उम्र 25 साल साकिन संबलपुर थाना गंडई जिला राजनांदगांव को आज दिनांक 17.04.21 के 12:10 , 12:20 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया । उक्त प्रकरण में 24 घंटे के अंदर अज्ञात आरोपीयें के गिरफ्तार करने एवं चोरी हुवे माल मशरूका बरामद करने में उप निरी , बृजेश सिन्हा प्र.आर. 173 प्रकाश देवांगन , प्र.आर 7 अखिलेश्वर सिंह , आरक्षक 175 सुल्तान खान , 903 गोविन्द घुर्वे , 887 तोरन चन्द्रवंशी . 782 अकीब खान , 403 अनिल साहू का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button