समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रहे लोगो को प्रोत्साहित करने की जरुरत-योगेश तिवारी
किसान नेता ने बेमेतरा विधानसभा के शहर व गांवो को सेनेटाइज करने का उठाया बीड़ा,
बेमेतरा विधानसभा के शहर व गांव होंगे सेनेटाइज, 5 टीमो का गठन
बेमेतरा, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किसान नेता योगेश तिवारी ने बेमेतरा शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है । अभियान के तहत पांच फील्ड टीम का गठन किया गया है । किसान नेता ने कहा कि सोमवार से सेनेटाइज करने के अभियान शुरू किया जाएगा । शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों को सेनेटाइज करने के लिए पांच वाहनों की व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि बेरला ब्लॉक में 2 टीम, रायपुर मार्ग स्थित गांवो के लिए 01 टीम, बेमेतरा व देवरबीजा क्षेत्र के गांवो के लिए 02 टीम एवं 01 टीम को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रखा जाएगा । उल्लेखनीय है कि कोरोना काल की अवधि में बीते साल भी किसान योगेश तिवारी की ओर से बेमेतरा विधानसभा के शहरी व ग्रामीण इलाकों को सेनेटाइज किया गया था । इसलिए क्षेत्र की जनता के लिए अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए इस बार भी सेनेटाइज करने का अभियान शुरू किया जा रहा है । ताकि संक्रमित स्थलों के सेनेटाइज होने से संक्रमण फैलने की संभावना खत्म हो जाए । सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज किया जाएगा ।
महामारी में पिता को खोया, जनता के आशीर्वाद व दुआओं से बचा
किसान नेता ने बताया कि इस अभियान में महिला कमांडो, समाजसेवी व युवाओ का सहयोग लिया जाएगा । गांवो को सेनेटाइज करने रोजाना फोन आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस महामारी के कारण बीते साल अपने पिता को खोया है । बेमेतरा की जनता की सेवा करने के दौरान खुद पॉजिटिव हो गया था । क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद व दुआओं के कारण स्वस्थ्य होकर तन, मन व धन से फिर जनता की सेवा में लग गया हूं ।
बीते साल शहर समेत विधानसभा के सभी गांवो को किया गया सेनेटाइज
योगेश तिवारी ने बताया कि बीते साल विघानसभा के सभी गांवो को सेनेटाइज किया गया था । उन्होंने कहा कि इस बार संक्रमण काफी तेज गति से फैल रहा है । प्रशसानिक स्तर पर शहर व गांवो को सेनेटाइज करने अब तक प्रभावी कदम नही उठाए गए हैं । पंचायतो को आदेश जारी कर खानापूर्ति कर ली जा रही है, इसके लिए अलग से कोई फण्ड जारी नही किया जा रहा है ।
अपना दायित्व निभा रहे लोगो को प्रोत्साहित करे, ना कि हतोत्साहित ।
किसान नेता ने बताया कि बीते साल सेनेटाइज अभियान पर कुछ जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए थे । इससे अभियान से जुड़े ग्रामीण, समाजसेवी व महिला संगठन में खासी नाराजगी थी । उन्होंने कहा कि हर समय राजनीति करना ठीक नही है । समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रहे लोगो को प्रोत्साहित करने की जरुरत है, ना कि हतोत्साहित । ऐसे जनप्रतिनिधि इस अभियान के साथ जुड़कर जन सेवा में अपनी भागीदारी निभाए ।