छत्तीसगढ़

Lockdown in 22 out of 28 districts of the state; Restrictions can be increased in Raipur and other districtsराज्य के 28 में से 22 जिलों में लॉकडाउन; रायपुर और अन्य जिलों में बंदिशें बढ़ाई जा सकती हैं

छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से जिला दर जिला सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों पर तालाबंदी जारी है। आज शनिवार को बस्तर के नारायणपुर जिले में भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया। यहां 19 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। यह जिला प्रदेश के सबसे कम सक्रिय मरीजों वाले जिले में से एक है। यहां अभी 113 मरीज हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक साल में नारायणपुर के सिर्फ दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले दंतेवाड़ा जिले में 18 से 27 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इनको मिलाकर प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। इनमें से दंतेवाड़ा में 18 अप्रैल और नारायणपुर में 19 अप्रैल से यह प्रभावी होने वाला है।

रायपुर जैसे कुछ जिलों में पहले से चल रहे लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार चल रहा है। दुर्ग में लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था, इसे बढ़ाकर 19 अप्रैल कर दिया गया। रायपुर में लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा। इस बीच प्रशासन नया आदेश जारी कर सकता है।

फल-सब्जी वालों को फेरी लगाकर बेचने की छूट
लॉकडाउन के बीच सरकार ने लोगों को कुछ राहत के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों से कहा है कि वे मोहल्लों और कॉलोनियों में फेरी लगाकर फल-सब्जी बेचने की अनुमति दें। फल और सब्जी उत्पादक किसान भी खेतों से माल लाकर कॉलोनियों में घर-घर बेच सकते हैं। किसी को दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी। दूध की घर पहुंच सेवा की छूट पहले ही मिली हुई है।

सरकार ने मंगाए 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरों के बीच सरकार इसको बड़ी संख्या में खरीदने की कोशिश में लग गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर दिया है। इसमें से 2 हजार इंजेक्शन 2 दिनों में मिलने हैं। वहीं 28 हजार इंजेक्शन एक हफ्ते मेंमिल जाएंगे। इसके बाद हर हफ्ते प्रदेश सरकार को 30 हजार इंजेक्शन की खेप मिलेगी।

लंबे समय बाद को-वैक्सीन टीका पहुंचा
करीब एक महीने से अधिक गैप के बाद केंद्र सरकार ने को-वैक्सीन टीके की 3 लाख खुराक की खेप रायपुर भेजी है। वहीं, कोविशील्ड वैक्सीन की भी एक खेप आई है। इसमें 3 लाख डोज हैं। इन टीकों को अलग-अलग जिलों में पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। इससे पहले को-वैक्सीन की दो खेप में केवल 72 हजार डोज मिले थे। इस टीके की अनुमति को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच विवाद भी था।

कोरोना का कोहराम जारी
प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना की 49,584 जांच हुई। वहीं 14,912 नए संक्रमित मिले। इस तरह कल भी संक्रमण की दर 30.07% रही। अकेले रायपुर जिले में नए मरीजों की संख्या 3,813 रही। रायपुर में 61 समेत 138 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। प्रदेश में मौतों की संख्या 5,580 तक पहुंच गई है

 

Related Articles

Back to top button