छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निर्देश पर उड़न दस्ता दल ने 25 दुकानों पर की जुर्माने की कार्यवाहीीकलेक्टर के निर्देश पर उड़न दस्ता दल ने 25 दुकानों पर की जुर्माने की कार्यवाही On the instructions of the Collector, the flying squad made a fine on 25 shops

कलेक्टर के निर्देश पर उड़न दस्ता दल ने 25 दुकानों पर की जुर्माने की कार्यवाही
5500 रूपये का लगाया जुर्माना
दुकानदारों पर मास्क का उपयोग नहीं करने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने के कारण लगा जुर्माना
 नारायणपुर, 15 अप्रैल 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इस उड़न दस्ता दल ने आज जिला मुख्यालय के बखरूपारा और बस स्टैंड की 25 दुकानों और चाट ठेला के मालिकों पर कार्यवाही कर 5500 रूपये का जुर्माना किया। इन दुकानदारों ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया और ग्राहकों से भी नहीं करवाया। वहीं चाट ठेला के मालिकों ने ठेले के समीप ही ग्राहकों को खाने की अनुमति दी थी। बता दें कि जिले में संचालित सभी होटलो, रेस्टोरेंट ढाबा, चाट ठेला आदि में ग्राहकों को सिर्फ पार्सल सुविधा की अनुमति दी गयी हैं। उड़न दस्ता दल में नायब तहसीलदार, सुश्री ख्याति नेताम, मुकेश ठाकुर, जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री जी भवानीशंकर रेड्डी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जेके कश्यप, दीपक बरसैया गुप्ता, नगर पालिका के गजाधर राठौर, जवाहर यादव नागेन्द्र नाग, पुलिस विभाग के पिटर एक्का, कमलेश नेताम और रमशिला वड़दा शामिल है।

Related Articles

Back to top button