कोविड मरीजों को नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी- कलेक्टर विभाजित रोगियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी- कलेक्टर

कोविड मरीजों को नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी- कलेक्टर ,
दिव्यांग छात्रावास और आकांक्षा परिसर कोविड केयर सेंटर के शत-प्रतिशत बेड में होगी आक्सीजन की सुविधा ,
कोविड प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों की ली बैठक,
जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में कोविड प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों की बैठक में कहा कि कोविड मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। डीएमएफ मद एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं तथा औद्योगिक संस्थाओं से वेंटिलेटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
दिव्यांग छात्रावास और आकांक्षा परिसर के शत-प्रतिशत बेड को ऑक्सीजन युक्त किया जा रहा है। इसके अलावा सभी विकासखंडों में 15 से 20 बेड को ऑक्सीजन युक्त शीघ्र कर दिया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना जांच के लिए ट्रु-नाॅट लैब में नया मशीन इंस्टॉल किया जा चुका है और शीघ्र ही पुराना जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने सीएमएचओ और टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि लैब में आवश्यक कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर दें एवं राज्य स्तरीय टीम से निरीक्षण का कार्य पूरा करवा ले।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमित सक्षम मरीजों के लिए निजी अस्पतालों के 50 प्रतिशत बेड को आरक्षित किया जा रहा है। इसमें सामान्य वार्ड सहित आईसीयू, वेंटीलेटर के 50 बिस्तरों में कोविड मरीजों का उपचार होगा। सक्षम मरीज निजी अस्पताल में निर्धारित शुल्क भुगतान कर उपचार करवा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। पात्र अस्पतालों को कोविड उपचार के लिए अनुमति दी जाएगी। इन अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों के आने जाने के लिए एक पृथक प्रवेश द्वार की व्यवस्था होगी।
कलेक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि जिला अस्पताल (ईसीटीसी) सहित सभी कोविड केयर सेन्टर्स में डाॅक्टर, वार्ड ब्वाय, स्वीपर सहित अन्य कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाएं। ड्यूटी से मना करने या अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।