खास खबरछत्तीसगढ़

स.लोहारा: ग्राम पंचायत कुम्हार दनिया में लगाया गया कोविड 19 वैक्सीन

कवर्धा,स.लोहारा: आज ग्राम पंचायत कुम्हार दनिया में कोरोना वेक्सीन के प्रथम टीका करण शिविर कोराना नियम को पालन करते हुए पंचायत भवन में आयोजित किया गया , जंहा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रोत्साहित कर वैक्सीन लगवाने हेतु गांव के नवयुवकों द्वारा लाया गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत मे दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण चल रहा है। महामंत्री धरमपाल कौशिक ने देश के वैज्ञानिकों एवं डॉक्टर्स को बधाई दिया व सभी से अपील किया कि कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती ईश्वरी जनक मेरावी, भारतीय जनता पार्टी रणवीरपुर मंडल के महामंत्री धरमपाल कौशिक,ललित कौशिक, रामानंद कौशिक, जोहान कौशिक, लोमस मेरावी, श्रीराम मेरावी ,हेमलाल झारीया,ठाकुर कौशिक, श्रीमती रतनी कौशिक, श्रीमती हीरामणि कौशिक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रामेश्वरी झारिया, ग्राम कोटवार, गांव के मितानिन एवं ग्रामीण जन कोविड नियम का पालन करते हुए टीकाकरण में सहयोग किया l

Related Articles

Back to top button