केशकाल: निर्धारित मूल्य से अधिक पर गुड़ाखु बेचना पड़ा महंगा, लगा 20 हजार का जुर्माना
कोंडागांव/केशकाल। जिले में आपदा को अवसर बनाकर मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों से जनता को राहत दिलाने गुरूवार को राजस्व, मापतौल, खाद्य विभाग व नगर पंचायत की टीम द्वारा केशकाल में एक दुकानदार के द्वारा अधिक मूल्य पर वस्तु बेचने की पुष्टि होने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए दुकान को तीन दिनों तक के लिए बंद रखने हेतु आदेशित किया।
आपको बता दें कि केशकाल में एक किराना दुकान संचालक के द्वारा गुड़ाखु के निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर विक्रय करने की शिकायत पर एसडीएम दीनदयाल मंडावी के नेतृत्व में जिला खाद्य अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव, जिला नापतौल अधिकारी मुनेश ठाकुर, डॉ राठौर, नगर पंचायत सीएमओ नमेश कावड़े समेत टीम ने केशकाल के विश्रामपुरी चौक पर स्थित केएनआर प्रोव्हीजन में सुनियोजित रूप से छापेमारी की गई। छापा मारने के पूर्व उक्त दूकान में एसडीएम मंडावी के वाहन चालक को गुड़ाखू लेने भेजा गया। जहां देखा गया कि उक्त दुकानदार द्वारा 7रु में मिलने वाला गुड़ाखू 10रु में विक्रय किया जा रहा है। जिसके बाद सभी अधिकारियों द्वारा दुकान पहुंचकर सघन जांच किया गया। पूछताछ के दौरान दुकान के एक कर्मचारी द्वारा 10रु में गुड़ाखू देने की बात कही गई।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि कलेक्टर के आदेशानुसार जिले में खाद्य सामग्रियों के अवैध भण्डारण व कालाबाजारी पर रोक लगाने हेतु सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में एसडीएम दीनदयाल मंडावी के नेतृत्व में के.एन.आर प्रोविजन में सुनियोजित रूप से छापेमार करवाई किया। जिसमें उक्त दुकानदार के द्वारा गुड़ाखु निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बेचना पाया गया है। इस आधार पर उक्त दुकान के संचालक पर 20,000 रुपए का अर्थदंड लगाते हुए 3 दिनों तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी, अवैध भंडारण व निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर विक्रय करते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।