वैश्विक महामारी में एक ही मंत्र काम करता है *हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ* कैबिनेट मंत्री श्री जगतगुरु रुद्र कुमार जी The same mantra works in the global pandemic * We are healthy then we are healthy * Cabinet Minister Mr. Jagatguru Rudra Kumar, ,,,,,

कोरोना महामारी देश के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है ऐसे में लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जो जिस प्रकार से सहायता कर सके उसे आगे आना चाहिए और उन्होंने अपील की करोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन खुद करें और दूसरों को भी प्रेरित करें जिससे हर कोई इस भयानक बीमारी से बच सकें,,
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्री रुद्र कुमार जी ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उमंग और जोश को बढ़ावा देते हुए नई ऊर्जा पैदा कर संक्रमण रोग से बचने के सुझाव दिए,
मंत्री जी ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को आगे बढ़ाने के लिए विधायक निधि से 3000000 और मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन देने की घोषणा की अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग में लिए उनके महत्वपूर्ण सुझाव मंत्री जी ने अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आज अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों सरपंचों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और उनसे महत्वपूर्ण सुझाव लिए प्रमुख रूप से अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा,
कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामपाल नाविक, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, श्रीमती दुर्गा गजबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह, ने भी अपने अपने सुझाव मंत्री जी के समक्ष रखे एवं समस्याओं से जल्द से जल्द निवारण करने के लिए आग्रह किया मंत्री जी ने करोना पर शीघ्रता से नियंत्रण के लिए टेस्टिंग तथा वैक्सीनेशन के कार्य को तेजी से बढ़ाने सहित मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाओं के लिए विशेष जोर दिया, एवं मंत्री जी ने क्षेत्र वासियों की समस्याओं पर कलेक्टर और जिले के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर अवगत कराने की बात कही, महामारी करोना से जंग जीतने का हर संभव प्रयास हैं, इस दिशा में क्षेत्र की जनता का सही उपचार के लिए कटिबद्ध है, एवं विधायक निधि से ₹3000000 गरीबों के लिए अनुदान दिया, और इलाज के लिए तेजी से अस्पताल में बिस्तर बढ़ाने की सुविधा का किया जा रहा है विस्तार, साथ ही अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कोविड-19 तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर तेजी से खोलने सहित ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई, एवं पार्षद निधि से सुखा राशन जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए कहा, उन्होंने कहा वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है, पहला संकल्प दूसरा संयम हमें संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे, इस तरह की महामारी से बचने का एक ही मूल मंत्र है *हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ*;;;;;;;;;;;;
अहिवारा ब्लॉक प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ के अध्यक्ष दाऊ चंपालाल, महासचिव राकेश जसपाल, कोषाध्यक्ष उमेश पासवान, सचिव कुंवर सिंह चौहान एवं समस्त प्रगतिशील पत्रकार संघ ने गरीबों के हित में मंत्री जी द्वारा 3000000 रु, अनुदान देने पर मंत्री जी का आभार व्यक्त किया,,,,,,
*जय गुरुदेव*