खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ऊर्जा प्रबंधन विभाग में फाईव एस तकनीक का शुभारम्भ

भिलाई। भिलाई इस्पात सयंत्र के ऊर्जा प्रबंधन विभाग में प्लेट मिल गैस बूस्टर स्टेशन में 5-एस तकनीक का शुभारम्भ हुआ। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक  संकार्य पी के दाश ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

????????????????????????????????????

ज्ञातव्य हो कि 5-एस जापानी तकनीक पर आधारित है, जिसमें प्रत्येक एस का अर्थ सॉर्ट, सेट, शाईन, स्टैंडरडाईज एवं सस्टेन है। जिसका अर्थ सामान की छंटाई करना, उसे व्यवस्थित कर के रखना, उस क्षेत्र को साफ-सुथरा कर के रखना, प्रत्येक सामान के लिए एक मानक स्थापित करना एवं इस कार्य को सुचारू रूप से हमेशा के लिए बनाये रखना होता है। इस पद्धति में कार्यक्षेत्र में स्थित व स्थापित प्रत्येक सामान एवं मशीन पर यह व्यवस्था लागू करनी होती है।

इस कार्य का नेतृत्व ऊर्जा प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक जी एस वेंकट सुब्रमनियन ने किया। उक्त कार्य में विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गुप्ता ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उप महाप्रबंधक सुश्री पुष्पा एम्ब्रोस के दिशानिर्देश में इस कार्य को मात्र 18 दिन में ही सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। कार्य को पूरा करने में विभाग के उप प्रबंधक रवि कुमार सोनी एवं अन्य सदस्य नरेंद्र सिंह, खिलावन सिंह, एस के अवधिया, बी डे एवं जी आर जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ऊर्जा प्रबंधन विभाग के अन्य अनुभागों में भी इसे जल्द ही लागू किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button