स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड 19 टेस्ट किट नहीं होने के कारण लोग परेशान- धरमपाल कौशिक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210416-WA0108.jpg)
कवर्धा,स.लोहारा: छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही के कारण आज जनता लगातार परेशानियों से जूझ रहा है इस कोरोना काल में सरकार स्वयं गंभीर नहीं है आलम यह है कि अपनी कमजोरी छुपाने के लिए जनता को परेशानी में डाल दिया, आज कवर्धा जिले के लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में व ग्रामीण क्षेत्र के सभी उपस्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध नहीं है l आज आम जनता को सभी बैंक में बिना टेस्ट रिपोर्ट के प्रवेश व लेनदेन की अनुमति नहीं दिया गया है, साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी बिना टेस्ट रिपोर्ट के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है जिससे लोगों को खरीदारी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l इस समय किसान बंधु मार्च क्लोजिंग में अपने पुराने खाते को रिन्यूअल कर बैंक से नई राशि की लेनदेन करते हैं आज स्थिति यह है कि सभी लोग तो बैंक में अपनी पुरानी राशि जमा कर चुके हैं लेकिन उन्हें नई राशि लेने के लिए कोरोना टेस्ट कराकर बैंक में जाना अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन सवाल यह है कि जब कोरोना टेस्ट किट ही नहीं है तो लोग कहां से टेस्ट कराएं l दूसरी ओर सरकार की मंशा समझ में नहीं आता कि यह कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दारु भट्टी के लिए अनिवार्य नहीं है वहां इस नियम का पालन कहीं नहीं किया जा रहा इससे साफ समझ में आता है कि सरकार कितना लापरवाही पूर्वक लोगों की जिंदगी से खेल रहा है l मै भारतीय जनता पार्टी रणवीरपुर मंडल के महामंत्री धरमपाल कौशिक कवर्धा जिला प्रशासन से आग्रह करता हूं कि तत्काल सभी जगह कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध कराए जिससे लोगों को असुविधा न हो एवं तत्काल सभी जगह की दारु भट्टी पूर्ण रुप से बंद कराएं l