खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आम लोगों के साथ पुलिस परिवार की भी एसपी ठाकुर ले रहे हैँ सुध, SP Thakur is also taking care of the police family along with the common people

लॉकडाउन में पुलिस कर रही है जरूरतमंद लोगों को मदद
दुर्ग / प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, एचएम ताम्रध्वज साहू व पुलिस विभाग के डीजीपी डीएम अवस्थी की मंशानुरूप दुर्ग पुलिस जहां एक ओर  इस कोरोना काल में लॉकडाउन  की स्थितियों में लोगों को घर में सुरक्षित रहने की अपील कर रही है। वही जिन लोगों के पास मास्क और जरूरतमंद लोगों को जिनके पास भोजन नही है ऐसे लोगों को अलग अलग समाज के लोगों की मदद से मास्क और भोजन पैकेट भी उपलब्ध कराने का कार्य दुर्ग पुलिस कर रही है। इन सारे कार्यों की पूरी मानिटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर कर रह है। उन्होनें कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए गत दिवस पुलिस कोििवड हेल्प डेस्क की शुरूआत की है। जिसमें बडी संख्या में पुलिसकर्मी अैेर उनके परिवार के लोग टीकाकरण और कोरोना जांच भी करा रहे हैं। स्थितियों परिस्थियां बिगडने पर और जरूरत पडने पर उन्हें जहां अच्छे अस्पतालों में बेड खाली है वहां डॉक्टरों  की सलाह पर उन्हें ेंभर्ती भी कराया जा रहा है। श्री ठाकुर ने आगे बताया कि हमारे द्वारा रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों जिनमे अतिक्ति पुलिस अधीक्षक रेंक के आर के राय, आर पी शर्मा, जो कि दुर्ग जिले से ही रिटायर्ड हुए ह और ,रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों का ये लोग ऐसोसिएशन भी चलाते है। उनसे भी संपर्क साधकर उनसे आग्रह किया गया है के वे भी जिनकों कोविड्र का जांच से लेकर टीकाकरण कराना हो व व अन्य परेशानी हो तो पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर इसका लाभ ले। श्री ठाकरु ने आगे बताया कि जो कर्मचारी रिटायर्ड हुए है, उनका भी मोबाईल डाटा खंगाल कर उन्हें भी फोन लगाकर इस कोरोना काल में दुर्ग पुलिस उनका भी कुशलक्षेम पूछ रही है और सहयोगकर कर रही है। इसके साथ ही नक्सल प्रभवित क्षेत्र में के शहीद परिवारों के परिजनों व नक्सल क्षेत्र में डयूटी कर रहे दुर्ग भिलाई में रह रहे परिवारों को भी इस सुविधा का लाभ लेने श्री ठाकुर ने अपील करते हुए कहा है कि वह सेक्टर 6 कंट्रोल रूम आकर इसका लाभ लें सकते है।उन्होनें आगे कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम भी बढिया कार्य कर रही है, ये फ्लैग मार्च निकालकर तथा अन्य प्रकार से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही यह अपील कर रहे है कि घर में रहे सुरक्षित रहे, मास्क और सेनेटाईजर का हमेशा प्रयोग कर कोरोना की इस महामारी को हराने का कार्य करें।  एसपी श्री ठाकुर ने अपने मातहम अधिकारियों को यह भी जिम्मेदारी है कि कोई भी पुलिस कर्मचारी यदि किसी कार्य के लिए आता है तो टालमटोल न करते हुए वरिष्ठ अधिकारियोंं से समन्वय बनाकर उनका मदद करें।

Related Articles

Back to top button