खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग पुलिस द्वारा बिना मास्क के घुमने वाले के विरूद्ध कार्यवाही कर मास्क वितरण किया गया, The mask was distributed by the Durg police against the rotator without a mask

दुर्ग /  जिला दण्डाधिकारी दुर्ग डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के आदेश पर कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके तारतम्य में श्री प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश में दुर्ग पुलिस द्वारा लॉकडाउन व महामारी अधिनियम के उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध  06 अप्रैल  से निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दुर्ग पुलिस द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिना मास्क के बाहर घुमते हुए पाये गये 112 लोगों पर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर कुल 56000 रुपये अर्थदण्ड वसुल किया गया एवं साथ ही प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क का 127 लोगों को वितरण किया गया। इस प्रकार दण्डात्मक कार्यवाही के साथ आमजन के स्वास्थ्य का भी प्रशासन ध्यान रख रहा है। यह कार्यवाही आगामी लॉकडाउन के 19 अप्रैल  तक प्रभावशील रहेगी।
अपीलः- जिला प्रशासन दुर्ग आम नागरिकों से अपील करती है कि कोरोना महामारी को देखते हुए घर से बाहर न निकलें, बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करें ।

Related Articles

Back to top button