Uncategorized
रिहायशी इलाका छोड़ बन्दरों का झुण्ड पहुंचा सुनसान सड़को पर,लॉकडाउन का फायदा उठाते कर रहे उछलकूद व अठखेलियाँ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210415-WA0142.jpg)
*बेरला:-* ज़िलाव्यापी लॉकडाउन में समूचे बेरला ब्लॉक की सड़कें वीरान व सुनसान नज़र आ रही है।जिससे अब आसपास का परिक्षेत्र यातायात ठप्प व जनजीवन बाधित होने पर सड़के व क्षेत्र पूरी तरह शांतिप्रिय नज़र आने लगा है।लिहाजा अब सड़को पर घरेलू बन्दरों-वानरों का कब्जा देखा जा रहा है।जिसमे बन्दर अपने दलों के साथ लॉकडाउन कर कारण बने शांत वातावरण में बीच सड़को पर खुलेआम अठखेलियाँ व उछलकूद करते दिखाई पड़ रहे है।जो कि एक पशुप्रेमियों के लिए अच्छा परिदृश्य साबित हो रहा है।वैसे तो घरेलू वानर झुंड शांत प्रजाति का शाकाहारी पशु है।जो रिहायशी इलाको में ही गुजर बसर करते है।चूंकि इन दिनों लॉक डाउन लगा हुआ है तो खाली सड़के देखकर वानरों का झुंड जमकर फायदा उठा रहा है।