केशकाल: भाजपा ने समरसता दिवस के रूप मे मनाई बाबा साहेब की जयंती

केशकाल – भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराम अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर देश भर के भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं । इसी क्रम मे भाजपा मण्डल केशकाल में बाबा साहब की जयंती को समरसता दिवस के रूप मे मनाया गया । इस्थानिय नाका चौक केशकाल मे भारत रत्न बाबा साहब के स्थापित मुर्ती पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करने के साथ ही अंबेडकर चौक कर उन्हे याद किया गया । इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष नवल मरकाम ने विचार प्रकट करते कहा कि समता मूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने और देश को प्रगतिशील संविधान देने की दिशा मे बाबा साहेब के योगदान कभी भुलाया नही जा सकता ।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कोण्डागांव आकाश मेहता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने देश मे बाबा साहब के अमूल्य योगदान से भी लोगो को अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री आकाश मेहता, भूपेश चन्द्राकर, रूपेंद्र कोर्राम, मनोज गोयल, जीतू साहू, महेन्द्र रामटेके, मनीष राठी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।