कोरोना जांच के बिना आसाम के प्रत्याशियों को बस्तर में राजनीतिक पर्यटन करवा रही सरकार – केदार ।कोरोना जांच के बिना आसाम के प्रत्याशियों को बस्तर में राजनीतिक पर्यटन करवा रही सरकार – केदार ।*Government doing political tours in Bastar to the candidates of Assam without investigation Corona – Kedar.
*कोरोना जांच के बिना आसाम के प्रत्याशियों को बस्तर में राजनीतिक पर्यटन करवा रही सरकार – केदार ।*
*छत्तीसगढ़ वासियों से ज्यादा असम वालो की चिंता ।*
*छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना की विभीषिका से जूझ रहा है , स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वेटिंलेटर पर हैं और ऐसे समय मे राज्य सरकार को छत्तीसगढ़ वासियों से ज्यादा चिंता असम से लाये गए बोडो प्रत्याशियों की है । उक्त बातें पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कही ।*
*श्री कश्यप ने कहा की राज्य सरकार आज हर मोर्चे पर फेल हो गई है खासकर कोरोना काल मे जनता का भरोसा सरकार से टूट चुका है । असम के प्रत्याशियों को राज्य सरकार प्रदेश में राजनीतिक पर्यटन करवा रही है । उनके लिए रेस्ट हाउस में मांस , मदिरा की व्यवस्था में लगी राज्य सरकार ने सारे संसाधन झोंक दिए हैं । इस बात की पुष्टि अधिकारियों ने भी की है । एक तरफ कचरा ढोने वाली गाडियों में इंसानों की लाशें ढोई जा रही है , और सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि एशोआराम में मस्त हैं । इस महामारी के समय सरकार असम के प्रत्याशियों को पायलट और फॉलो सहित तमाम प्रोटोकॉल की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है । जनता जानना चाहती हैं की ये सब किसके इशारे पर हो रहा है ।*