छत्तीसगढ़

कोरोना के दूसरे चरण के रोकथाम हेतु हथमुड़ी सरपंच प्रतिनिधि ने दिखाया संवेदनशीलता Hathmudi Sarpanch representative showed sensitivity for prevention of second phase of corona

।। कोरोना के दूसरे चरण के रोकथाम हेतु हथमुड़ी सरपंच प्रतिनिधि ने दिखाया संवेदनशीलता ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी में सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी ने कोरोनावायरस के दूसरे चरण के रोकथाम हेतु तत्काल ग्राम पंचायत वासियों को तीसरी बार प्रत्येक व्यक्तियों के लिए मास्क एवं किराना दुकान, पान ठेला एवं गांव में गवाई कार्य करने वाले नाइयो को भी सैनिटाइजर प्रदान कर इसकी नियमित उपयोग के लिए अपील किया है। साथ ही साथ ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कर प्रत्येक व्यक्तियों के लिए मास्क, सेनीटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग साथ ही साथ अकारण गांव की गलियों में घूमने फिरने हेतु मनाही किया गया है। सरपंच प्रतिनिधि हथमुड़ी बालमुकुंद चंद्रवंशी की सक्रियता सुझबुझ एवं बार-बार मुनादी सैनिटाइजर मास्क का वितरण बार-बार कराने एवं गांव से प्रत्येक बाहर आने जाने वाले व्यक्तियों के ऊपर कड़ी नजर रखा जाता है फलस्वरूप आज तक हथमुड़ी में कोरोना संक्रमण का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सरपंच प्रतिनिधि के साथ ही साथ ग्राम की जनता भी कोरोनावायरस के संक्रमण काल में नपे तुले व्यवहार कर जीवन व्यतीत कर शासन प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं ।।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button