कोरोना के नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित, कर्मचारियों रहेंगे 24 घंटे तैनातकोरोना के नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित, कर्मचारियों रहेंगे 24 घंटे तैनात District level control room set up to control corona, staff will remain stationed 24 hours

कोरोना के नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित, कर्मचारियों रहेंगे 24 घंटे तैनात
कवर्धा, 15 अप्रैल 2021। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना वायरस, कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना जिला कार्यालय के अधीक्षक कक्ष में की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07741-232609 है। किसी भी आपात स्थिति, कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त होने पर श्री डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर अथवा डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार को उनके दूरभाष 99266-03709/94790-89190 पर सूचना दिया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार जल संसाधन विभाग के समयपाल श्री विजय कुमार देवांगन की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, करपात्री स्कूल के भृत्य श्री संतोष दिवाकर की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक, महिला एवं बाल विकास विभाग के भृत्य श्री सरोज यादव की ड्यूटी शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक और आदिवासी विभाग के भृत्य श्री नोहर सिंह परसाई की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाई गई है। कर्मचारियों की ड्यूटी 13 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी।