छत्तीसगढ़

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक में रितेश वाधवा का मनोनयन, भाजपाइयों में हर्ष Nomination of Ritesh Wadhwa in District Convenor of BJP Business Cell, joy in BJP

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक में रितेश वाधवा का मनोनयन, भाजपाइयों में हर्षभाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक में रितेश वाधवा का मनोनयन, भाजपाइयों में हर्ष

मुंगेली। भारतीय जनता पार्टी(व्यापार प्रकोष्ठ) के नवगठित कार्यकारिणी में मुंगेली नगर के सक्रीय युवा नेता व मुंगेली हीरो शोरूम के प्रोपराइटर रितेश वाधवा को भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की अहम जिम्मेदारी दी गई है जिससे भाजपाइयों ने खुशी जताई है। साथ ही उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा। सांसद अरुण साव ने अपने बधाई में कहा है कि रितेश वाधवा युवा वर्ग को सक्रिय रख संगठन की विभिन्न मिली जवाबदारी का पूर्व में भी सक्रियता से निर्वहन किया है। पार्टी में उनकी एक अलग पहचान है व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले और जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने बधाई दिया

Related Articles

Back to top button