जागरूक करने सड़क पर पुलिस प्रशासन पैदल मार्च कर लोगों से घर पर रहने की अपील ,Police administration marching on the road to make people aware, appeals to people to stay at home
भिलाई / जिले में लॉकडाउन को पूरे 9 दिन हो गए। इस दौरान जिला प्रशासन हर स्तर पर लोगों को जागरूक करने के प्रयास में हैं। इसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने जिला पुलिस ने बुधवार को सड़क पर उतर पैदल मार्च किया। तंग गलियों व मोहल्लों तथा कॉलोनियों में पहुंचकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने व घरों में सुरक्षित रहने की अपील की। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी साथ रहे। दुर्ग पुलिस व प्रशासन ने पटेल चौक दुर्ग, गदा चौक सुपेला में पैदल मार्च किया। वहीं दुर्ग से सुपेला चौक तक फ्लैग मार्च कर लॉकडाऊन की बढ़ाई गई अवधि के प्रति लोगों को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, एडीएम श्रीमती ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएसपी विवेक शुक्ला, राकेश कुमार जोशी, विश्वास चन्द्राकर के साथ शहरी थाना के सभी थाना प्रभारी शाम 4 बजे पटेल चौक से पैदल मार्च करते हुए इंदिरा मार्केट तक तथा सुपेला चौक से गदा चौक तक पैदल मार्च करते हुए 15 से 19 अप्रैल तक लॉकडाऊन की बढ़ाई गई अवधि के प्रति लोगों को जागरूक किया। लॉकडाऊन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी आम लोगों को दी। पैदल मार्च के उपरांत पटेल चौक से पुलिस का फ्लैग मार्च वाहनों के काफिले के साथ ग्रीन चौक, इंदिरा मार्केट होते हुए सुपेला डिविजन में जुनवानी व गदा चौक तक चला। फ्लैग मार्च में 250 से अधिक जवानों ने शामिल हुए ।