Uncategorizedछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
महुवारी मरोदा के डी नारायण ने कराया दो जगह को कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित, D. Narayan of Mahuwari Maroda made two places converted into Containment Zone
भिलाई / आज महुआरी मरोदा वार्ड नंबर 15 मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी जिला दुर्ग सचिव डी नारायण भैया के द्वारा अहम कार्य 2 जगह को कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित कराया गया जिसके लिए उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये बिल्कुल सही है भैया जी अपने क्षेत्र को बचाने के लिए ये जरूरी है ताकि हम सब सुरक्षित रहे और कोई भी एरिया ऐसा हो तो जहां आप लोगो को लगे कि खतरा है तो सभी ग्रुप मेंबर से अनुरोध है कि इसको मजाक में ना के जरूर बताए।।। ताकि हम कुछ कर सके आज हमारे बीच के साथी जो हमारे साथ हमेशा खड़े रहते थे हमारे ग्रैंड न्यूज वाले जितेंद्र साहू भैया भी अपनी गलती के वजह से नहीं बच पाए वो पहले बताते तो हम सब मिल कर भैया के लिए कुछ करते आप लोग भी ऐसे गलती ना करे सावधानी से रहे घर पर रहे ।