खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सृष्टि बाफना ने वेबिनार के द्वारा गल्र्स टे्रेनिंग प्रोग्राम में छात्रों को दिये सफलता का टिप्स, Srishti Bafna gave success tips to the girls training program through webinar

दुर्ग / भारतीय जैन संघटना दुर्ग जोन ने इस लॉक डाउन का समुचित उपयोग करते हुए जैन समाज की 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की किशोर युवतियों के लिए 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्मार्ट गल्र्स ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रांतों की लगभग 61 बालिकाओं ने ऑनलाइन वेबीनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मन के अंदर उठ रहे प्रश्नों का को उठाया और उसका भारतीय जैन संघटना के  प्रशिक्षक द्वारा ज्ञानवर्धक समाधान भी प्राप्त किया। आज के भारतीय जैन संघटना द्वारा आयोजित वेबीनार में नई दिल्ली से दुर्ग की बिटिया सुश्री सृष्टि बाफना जो कि अभी कुछ दिनों पूर्व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो ) की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान अर्जित किया था और हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में सृष्टि ने 21 वे स्थान पर जगह बनाने में सफल रही। पढ़ाई को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाने वाली सृष्टि बाफना आज इस आज इस वेबीनार ने नई दिल्ली से बतौर अतिथि वक्ता के रूप में मौजूद रही । सुश्री सृष्टि बाफना स्मार्ट गर्ल ट्रेनिंग प्रोग्राम मैं लड़कियों को अपने संबोधन में कहा स्कूल या कॉलेज छोटी हो या बड़ी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टूडेंट चाहे इंग्लिश मीडियम का हो या हिंदी मीडियम का हो इससे भी कुछ फर्क नहीं पड़ता यह सब हमारी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है हमारा कठिन परिश्रम सकारात्मक परिणाम लाने से नहीं रोक सकता। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में परिवार के परिवारिक सदस्य का सहयोग नितांत आवश्यक है जो उन्हें आगे बढऩे में मददगार  साबित होते हैं। अलग अलग विषयों पर पांच दिन तक चलेगा वेबिनार लगातार पांच दिनों तक अलग अलग विषयों स्वयं की जागरुकता से अपने  अंदर अपनी योग्यता और अपनी कमजोरी का भान करना, आत्मरक्षा तन मन धन से, संवाद एवं रिश्ता, अपनी पसंद एवं अपना स्वयं का निर्णय लेने की क्षमता, जैसे विषय पर लड़कियां प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। भारतीय जैन संघटना की ओर से अनेक उदाहरणों एवं रोचक सारगर्भित तथ्यों के साथ हर क्षेत्र में स्मार्ट बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है इस कार्यक्रम में श्रीमती लहर  लुक्कड़ द्वारा विशेष रुप से ट्रेनिंग दी जा रही है 5 दिन चलने वाले इस ट्रेनिंग वेबीनार में ममता गोलछा रायपुर शिल्पा नाहर श्रीमती  त्रिशला प्रदीप जैन स्मार्ट गल्र्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की प्रमुख है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव राजेश कोटेचा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों काआभार ज्ञापित किया। श्रीमती अनीता सखलेचा ,उत्तम बरडिया, रमेश चोपड़ा, प्रवीण तातेड, का आयोजित कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button