खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
चित्रकार विद्यार्थी ने बनाया खूबसूरत पेंंिटंग, Painter student created a beautiful painting

भिलाई / भारत त्यौहारों का देश है जहां इन अवसरों पर वर्ष भर खुशियां मनायी जाती है। छत्तीसगढ़ के प्रख्यात माडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस. विद्यार्थी ने हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा पर जश्न मनाते लोगों के इस खूबसूरत पेन्टींग का निर्माण किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही देश कोरोना जैसी महामारी से जीत जायेगा और देश में पुन: त्यौहारों और खुशियों की बहार आएगी।