कोरोना वारियर्स डॉ सुभाष पाण्डेय का आज निधन, Corona Warriors Dr. Subhash Pandey died today
दुर्ग में रह चुके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
भिलाई / प्रदेश ने एक और कोरोना वॉरियर खो दिया। दुर्ग जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद राज्य में कोविड नियंत्रण के प्रवक्ता डॉ सुभाष पांडेय की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पहले ही संक्रमण की पुष्टि के बाद रायपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह उनके निधन की खबर आई। डॉ पांडेय स्वास्थ्य विभाग में उपसंचालक के पद पर कार्यरत थे। वे राज्य के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ व छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता भी थे।
बताया जा रहा है कि वो दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी ली थी। कोरोना के आकंड़ों को मीडिया को अपडेट करने की जिम्मेदारी डॉ पांडेय के पास थी। चिकित्सकों की अथक कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। ड्यूटी के दौरान ही शुक्रवार को उन्हें फीवर हुआ था। जिसके बाद शनिवार और रविवार को उनका घर पर इलाज चला।
सोमवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। कल देर शाम उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। दुर्ग जिले में स्वास्थ्य विभाग में उनके निर्देशन में काफी ऐतिहासिक काम हुए।