Uncategorized

मौहाभाठा में अवैध रेत भण्डारण के मामले पर दो हफ्ते बाद भी कोई कार्यवाही नही, खनिज विभाग के जिम्मेदार अफसर की भी संलिप्त होने की आशंका* *(मौहाभाठा में अवैध रेत तस्करों व खनिज विभाग के जिम्मेदार अफ़सरो के बीच चल रहा माई-मौसी का खेल)*

*देवकर:-* नगर देवकर निकटस्थ ग्राम पंचायत मौहाभाठा में आदर्श गौठान के समीप अवैध रेत भंडारण व तस्करी के मामले में सबका सन्देश में खबर प्रकाशन के आज लगभग दो हफ्ते बीत जाने के बाद खनिज विभाग के जिम्मेदार अफसर कार्यवाही करने में पीछे हटते नज़र आ रहे है।जिससे ग्रामीण क्षेत्र में सरपँच प्रतिनिधि के साथ खनिज विभाग की कार्यशैली भी चर्चे का विषय बन गया है।आम नागरिकों का कहना है कि सरपंच प्रतिनिधि के रेत भंडारण पर खनिज विभाग के जिम्मेदार अफसर व स्टॉफ भी कही न कही संलिप्त है।जिसके कारण अपने जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर अपनी विभाग व जिला प्रशासन की फजीहत करा रहे है।जबकि गाँव मे आदर्श गौठान के पास आज भी करीब दर्जनों हाइवा अवैध रेत का स्टॉक बनाकर रखा गया है।जिसकी जानकारी सार्वजनिक होने के बावजूद खनिज विभाग के अधिकारी मौन साधकर अपनी माई-मौसी का कर्तव्य निभा पर्दे के पीछे से निभा रहे है।जो कि एक प्रकार सिस्टम का खिलवाड़ है।मौहाभाठा में अफसरों द्वारा अवैध रेत भण्डारण व तस्करी पर तत्काल जिम्मेदार अफसरों व स्टॉफ को उक्त स्थल पर जाकर रेत की समस्त मात्रा को जब्त कर प्रकरण बनाना चाहिए।इसके साथ रेत तस्कर व माफिया बने जिम्मेदार लोगों के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही करनी चाहिए।इसके अलावा जब्त रेत की नीलामी कर राजस्व की आमदनी बढानी जानी चाहिए।ताकि आमजनता के बीच प्रशासन की छवि नकारात्मक न हो।वरन खनिज विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है।

*इस सम्बंध में प्रभारी खनिज अधिकारी ए.के.गढ़पाले से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया गया। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव करना जरूरी नही समझा जबकि मौहाभाठा में आदर्श गौठान के पास अवैध रेत भंडारण की जानकारी पूर्व में उक्त अधिकारी को दे दी गयी है।*

Related Articles

Back to top button