Uncategorized

नातिन धोबिन दाई मंदिर में ज़िला समाज प्रतिनिधियों द्वारा ज्योति कलश स्थापित, कोविड के कारण नहीं लगेगा मेला

✍️रितु नामदेव

बेमेतरा:- बेमेतरा के धोबी समाज द्वारा राजधानी के नातिन धोबिन दाई मंदिर बोरिया खुर्द में ज्योति कलश की स्थापना की गई है। समाज के युवा प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र निर्मलकर ने बताया- पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सादगी से नवरात्र पर्व मनाया जाएगा। समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक ने सभी समाज जनों से अपने घर मे ही इष्ट देवी की आराधना करने की अपील की है। कोविड-19 के कारण पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला उत्सव और जसगान, शोभा यात्रा, भंडारा को स्थगित किया गया है। इस अवसर बेमेतरा जिला अध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर जिला उपाध्यक्ष राम कुमार निर्मलकर ,जिला महासचिव शिव कुमार निर्मलकर खंड सरा, जिला संगठन मंत्री प्रकाश निर्मलकर, हरि निर्मलकर युवा संगठन महासचिव ,योगेश निर्मलकर माधवराम रजक, अनेक पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से विशेष योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button