Uncategorized

सरदा में खुफिया सूचना पर पुलिस की कार्यवाही में 25 पेटी अंग्रेजी गोवा के साथ रंगे धराया शराब तस्कर*

*बेरला/बेमेतरा:-* ज़िले के बेरला थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने व बेचने के लिए मुफीद माने जाने वाले ग्राम सरदा में खुफिया विभाग की गोपनीय रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही हुई है।जिसमे मौक़ेस्थल से एक स्थानीय आरोपी को 25 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ रँगे हाथ धर दबोचा गया है।जानकारी के मुताबिक बीते 12 मार्च को पुलिस प्रशासन को खुफिया तंत्र से सूचना मिली की ग्राम सरदा का प्रकाश कोसले अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा है।जिसके आधार पर उक्त सूचना के सबंध में वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक-विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेरला-ममता देवांगन के मार्गदर्शन में थाना बेरला स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकडा गया।जिसमे आरोपी प्रकाश कोसले पिता नरेश कोसले उम्र 30 साल साकिन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से कुल 25 पेटी अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब, 1200 पौवा (216000ml) कुल जुमला कीमती करीबन एक लाख चौरालीस हज़ार रुपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी व निरीक्षक- पुष्पेन्द्र भट्ट, सउनि अंजोर साहू, प्र. आर. महावीर यादव, योगेश्वर देशमुख, आरक्षक दिनेश निषाद, तुका निषाद, भुषण मार्कण्डेय, अरूण वर्मा, नरेन्द्र वर्मा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button