चौक में तैनात है जवान लॉकडाउन के पहला दिन सन्नाटा पसरा है सड़कों पर चौक में तैनात है युवा लॉकडाउन के पहले दिन सन्नाटा पसरा में सड़कों पर है
चौक में तैनात है जवान लॉकडाउन के पहला दिन सन्नाटा पसरा है सड़कों पर
जांजगीर लॉकडाउन लगते ही चौक चौराहे पर पुलिस तैनात हो गई है आज सड़कों पर सन्नाटा छाया है इस बार का लॉकडाउन पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कड़ाई से पालन कराया जा रहा है इस बार किराना एवं सब्जी की दुकान भी नहीं खुलेगी केवल दूध व्यवसाय सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक दुकान के सामने दूध बेच सकेंगे दवा व्यवसायियों को दुकान खोलने की छूट है ।टीकाकरण व कोविड जांच पूर्व की भांति चल रहा है और पात्र लोग टीका लगवाने जा रहे हैं वही सर्दी खांसी व अन्य लक्षणों वाले लोग पूर्ण जांच कराने जा रहे हैं अनिवार्य सेवा वाले कर्मचारी परिचय पत्र दिखाकर आवागमन कर रहे हैं सभी चौक चौराहों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है। सभी थाने व नगरीय निकायों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया गया है बिना कारण घूमने वालों से कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं कलेक्टर ने कहा है कि कंटेनमेंट अवधि के दौरान टीकाकरण का कार्य सतत जारी रहेगा इसके लिए पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र देखकर टीकाकरण केंद्र तक जाने की अनुमति दी जा रही है एसपी पारुल माथुर ने अधिकारी कर्मचारी से कहा कि ड्यूटी के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन कराए और साथ में अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना जरूरी है।
अजय शर्मा की रिपोर्ट