कोरोना जाँच के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहे बैंक कर्मी-अश्वनी यदु
कोरोना जाँच के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहे बैंक कर्मी-अश्वनी यदु
कुंडा -बैंको में किसानों एवं हितग्राहियों से कोरोना जाँच सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है वंही जिनका जाँच नहीं हुवा उन्हें जाँच कराने बाहर भेज रहे हैँ जनता कॉग्रेस छ. ग. जे के प्रदेश महासचिव एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कहा की कई किसान पंडरिया एवं कुंडा हॉस्पिटल जाँच कराने चक्कर लगा रहे हैँ, बैंको को चाहिये की बैंक में ही जाँच हेतु किट उपलब्ध कराने मांग करें ताकी किसानों को परेशानी ना हो किसानों को अभी पैसे की अत्यंत आवश्यक है कई किसान एवं हितग्राही ऐसे हैँ जिनके घर में ही लोग कोरोना संक्रमित है किसी के घर शादी है किसी के यंहा कई और जरुरी कार्य है ऐसे में किसानों को भटकाना उचित नहीं है, बैंक कर्मी को इसके लिये कोई और रास्ता निकालना चाहिये ताकी किसान बंधु भटके ना जिले में कोरोना का प्रकोप इतना बढ़ा हुवा है की स्वास्थ्य विभाग भी अभी अतरिक्त सुविधा दे पाने में असमर्थ है अतः बैंक कर्मी ही किसानों का ख्याल रखें ताकी किसानों को भी संकट का सामना ना करना पड़े एवं दर दर ना भटके