खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन में व्यवस्था बनाए रखने भिलाई निगम की टीम मुस्तैद, Bhilai Corporation’s team must maintain order in lockdown

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
भिलाई / कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के कारण निगम क्षेत्र के नागरिकों को समस्या न हो इसके लिए निगम आयुक्त रघुवंशी ने व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी दिया है, ताकि किसी व्यक्ति द्वारा संपर्क करने पर समस्या का निदान किया जा सके। पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने निगम के मोबाइल टीम दो पालियों में लगातार निगम क्षेत्र का दौरा कर शासन के नियमों का पालन कराने निरीक्षण कर रहे है। पूर्ण लॉकडाउन में निगम क्षेत्र के नागरिकों को समस्या आने पर भटकना न पड़े इसके लिए भिलाई निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को अलग-अलग कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे घरों में रहने वाले लोगों को परेशानी न हो और व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होता रहे। साफ-सफाई एवं सेनेटाइज के लिए जोन 01 अंकित सक्सेना 7389605812, जोन 02 अनिल मिश्रा 9753268154, जोन 03 आरपी तिवारी 9425595428, जोन 04 महेश पाण्डेय 7898438233 एवं जोन 05 यशवंत मसकरे 9302728061, पेयजल एवं स्ट्रीट लाईट से संबंधित शिकायत के लिए जोन 01 सहा अभियंता सुनील दुबे 9300769151, जोन 02 सहा. अभियंता के.के. गुप्ता 8770346621, जोन 03 सहा अभियंता वसीम खान 9039170956, जोन 04 सहा अभियंता अखिलेश चन्द्राकर 9893631894। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने हेतु अजय शुक्ला 8839271595, होम आईसोलेशन में कोविड पॉजिटीव मरीजों को दवाई पहुंचाने हेतु नोडल अधिकारी पी.सी. सार्वा 9425512559, होम आईसोलेशन उपचार के दौरान मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार हेतु नोडल अधिकारी कृष्णा देशमुख 8839211151, लॉकडाउन के दौरान दुकानदार द्वारा ज्यादा कीमत में सामान बेचने तथा होम आईसोलेशन में स्टीकर चस्पा करने जोन 01 शरद दुबे 9827153671, जोन 02 संजय वर्मा 9669332966, जोन 03 परमेश्वर चंद्राकर 9826947891, जोन 04 बालकृष्ण नायडू 9425245007, जोन 05 मलखान सिंह सोरी 9977421330। नगर पालिक निगम भिलाई के अन्य सुविधाओं व शिकायत हेतु हेल्प लाइन प्रभारी अधिकारी वाई. राजेन्द्र राव 9406031263, प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन 9981391586 पर संपर्क किया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button