छत्तीसगढ़

माैसम अपडेट:बस्तर में बारिश, रायपुर समेत कई शहरों में अंधड़ ऐसा दो दिन और रहेगा मौसम अपडेट: बस्तर में बारिश, रायपुर सहित कई शहरों में अंधड़ इतने दिन और रहता है

दो सिस्टम के असर से मंगलवार को बस्तर संभाग के कुछ हिस्से में बारिश हुई और राजधानी समेत कई शहरों में दोपहर के बाद अंधड़ चले। मंलवार और बुधवार काे भी बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में कहीं-कहीं और अधिकांश जगह अंधड़ चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में गाज भी गिर सकती है, एक-दो जगह ओले भी पड़ सकते हैं। राजधानी में साेमवार को सुबह से धूप निकली हुई थी, इसलिए दोपहर का तापमान 3 डिग्री बढ़कर 38.9 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से 1 डिग्री कम है। रात का तापमान सामान्य 24.8 डिग्री रहा। अंबिकापुर में बूंदाबांदी हुई। बाकी जिलों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री तक कम रहा।

राजनांदगांव में जरूर दोपहर का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। रात का तापमान पेंड्रारोड, जगदलपुर व दुर्ग का तापमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री तक कम रहा। बिलासपुर व अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 1-1 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार ऊपरी हवा का चक्रवात अंदरूनी ओडिशा में 1.5 किमी की ऊंचाई पर बना है। वहीं एक द्रोणिका बनी है। इसके असर से प्रदेश में मंगलवार व बुधवार को कुछ जिलों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में ओले भी गिर सकते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button