कोरोना और गांवों में बढ़ते पानी की समस्याओं का निपटारा हमारी पहली प्राथमिकता—मरवाही विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव Settling the increasing water problems in Corona and villages is our first priority — Marwahi MLA Krishna Kumar Dhruv
*कोरोना और गांवों में बढ़ते पानी की समस्याओं का निपटारा हमारी पहली प्राथमिकता—मरवाही विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव*
*माननीय मरवाही विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव जी आज कटरा उषाढ पहुँचे जहाँ ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कई जगह पानी की समस्या पता चला जिसे विधायक जी तत्काल विभागीय अधिकारी को फोन लगाकर हेंडपंप लगाने का निर्देश दिये साथ में ग्रामीणों से चर्चा के दौरन कहाँ की पानी की समस्या हम इस गर्मी में नही होने देंगे साथ में आप सब को बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए सोसल डिस्टेंस का पालन करना है मास्क अनिवार्य रूप से हर समय लगाए बिना किसी कार्य के घर से ना निकले*
*छत्तीसगढ़ सरकार आने वाले समय में पानी की समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में ना हो इसके लिये कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसे पानी टँकी घर घर कलेक्शन बोर आदि लगेंगे पर हाल फिलहाल जहाँ हैंडपंप की आवश्यकता है हम वहाँ लगवाने का पूरा जोर देंगे*
*लांकडाउन में आप सब घर में ही रहे शासन प्रशासन आपकी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने का भरसक प्रयास करेगी*
*साथ मे 45 वर्ष से अधिक लोग अस्पताल जा कर टीका लगवाते जाए हम बहुत जल्द कोरोना महामारी के प्रकोप से दूर होंगे*
*विधायक जी के साथ प्रवक्ता प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बघेल एवमं निजी सहायक kd मिश्रा मौजूद थे*