छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक  जिला मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को आगामी आदेश तक बंद करने के निर्देश Review meeting chaired by CollectorInstructions to close weekly market to be held at district headquarters till further orders

कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
जिला मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को आगामी आदेश तक बंद करने के निर्देश
नारायणपुर, 12 अप्रैल 2021- कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोरोना प्रोटाकाल का पालन करते हुए समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र और सरकारी कर्मचारियों के किये गये टीकाकरण, कोविड-19 वैक्सीन की जिले में उपलब्धता की जानकारी ली और अधिकारियों से टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने हेतु लोगों को हर हाल में कोरोना व्यवहार का पालन कराये, आवश्यकता हो तो कड़ाई भी करें। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग गंभीरता से और कोराना जांच के लक्ष्य पूरा बैठक में वनमंडलाधिकारी एन.आर.खुंटे, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, डीईओ जीआर मंडावी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री साहू ने जिले में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु नारायणपुर जिला मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को आगामी आदेश तक बंद करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा खजिन न्यास निधि के तहत् प्राप्त प्रस्तावों की बारी-बारी से चर्चा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जो विभाग प्रस्ताव प्रस्तुत करना चाहते है, वे शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इन्हें कार्ययोजना में शामिल किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय सीमा के लंबित प्रकरणों हेतु तैयार किये गये पोर्टल पर संबंधित विभाग के अधिकारी पोर्टल में जानकारी अद्यतन करें। बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, जनपद पंचायत, शिक्षा, विद्युत, क्रेडा, मछलीपालन आदि विभागों के समयस ीमा में लंबित प्रकरणों की बारी-बारी से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button