Uncategorized

बेरला सीमा पार गैरजरूरी आवागमन रोकने नन्दिनी थाना स्टॉफ की चल रही निरन्तर चेकिंग,अन्तर्ज़िला सरहद पर पुलिस मुस्तैद

बेरला/:- ज़िले के बेरला विकासखण्ड से लगे दुर्ग ज़िला के धमधा विकासखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की जबरदस्त मुस्तैदी देखी जा रही है।चूंकि बेमेतरा और दुर्ग दोनों ज़िलों में पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है।जिसके चलते दोनो ज़िले के पुलिस कर्मी अपने अपने स्तर पर अवैध गतिविधि व आवागमन रोकने के लिए कड़ाई से लगे हुए है।जिसका ताज़ा नज़ारा बेरला ब्लॉक सीमा के पार निकटवर्ती गांव करेली व मोहरेंगा में चौक पर दिखाई पड़ रहा है।गौरतलब हो कि मोहरेंगा, करेली, सहित दर्जनभर गांव पड़ौसी धमधा विकासखंड व दुर्ग ज़िले के हिस्से है।वही इनका विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के अंतर्गत आता है।जिसके कारण बेरला-अहिवारा मुख्य मार्ग पर सीमावर्ती क्षेत्र में दाखिल होने के पूर्व चेकपोस्ट बनाकर पुलिस नन्दिनी थाना के अफसरों व पुलिसकर्मियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।सिर्फ जरूरी व आपातकाल वाहनों को ही ज़िले से बाहर व अंदर जाने दी जा रही है।जो ई-पास होने के साथ नाम दर्ज कर ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है।इसमें नन्दिनी थाना के प्रभारी थाना प्रभारी -लक्ष्मण कुमेटी, एएसआई- जीएस टण्डन, पटवारी आरके परगनिहा, विष्णु कोटवार, जनपद सदस्य धनराज बंजारे इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button