देश दुनिया
कोराना के लिए घोड़ा चोक में हवन कराया कोराना के लिए घोड़ा चोक में हवन कराया

कोराना के लिए घोड़ा चोक में हवन कराया
पत्रकार भरत राजमणी
जोधपुर घोड़ों का चौक में तेजसिंह जी की हवेली में कोरोना की शान्ती हेतु पूरा घोड़ा चोक के मोहल्लेवासीयों मिलकर के कोराना को भगाने के लिये हवन का कार्यक्रम किया जिसमें संकलप लिया है कि कोरणा भगाना व व दो गज दूरी रखना और कोराणा गाईड लेंस का पालन करना ओर इस हवन में मोहल्ले के सभी महिला पुरुष बच्चे
बुजुर्गों ने कोविड की पालना करते हुए भाग लीया एवम् सभी लोगों के स्वास्थ रहने हेतु वेद मन्त्रों की आहूतियाँ लगाई इस कार्यक्रम मे दत्तात्रेय सोनी ने बताया कि पंड़ित राजेश आचार्य हवन कराया रुपराम सोनी, राजेन्द्र मोहणोंत, दत्तात्रेय डॉवर, धनराज सोनी व घोड़ा चोक के मोहल्ले वासी ।