विद्युत उपकेंद्र दो हेल्पर के भरोसे
भानपुरी l बस्तर ब्लॉक के ग्राम घाटलोहंगा में संचालित विद्युत उपकेंद्र को 2 हेल्पर की भरोसे चलाया जा रहा है यह कोई जिम्मेदार लाइन में नहीं है परेशानी उत्पन्न होने पर शीघ्र समाधान नहीं होने के कारण गांव के ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्युत उपकेंद्र में सैकड़ों गांव आश्रित है इसमें कोई भी जिम्मेदार लाइन में नहीं है ।जिसके कारण विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन नहीं हो पा रहा है आए दिन बिजली गुल एवं विद्युत की आंख मिचोली की समस्या क्षेत्र में बनी रहती है ।इस विषय में हेल्परो से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि 2 फिल्टर के लोड को एक फिल्टर में जोड़कर बाईपास बनाकर संचालित किया जा रहा है ओवरलोड होने के कारण यह समस्या बनी हुई है बस्तर डीसी घाटलोहंगा विद्युत उपेंद्र में फिल्टर समेत एमबी स्विच बंद पड़ा है ।ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं बिजली की समस्या के चलते ग्रामीण भीषण गर्मी से राहत दिलाने वाले उपकरणों पंखा, कूलर, फ्रिज समेत अन्य सामग्रियों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं ।
विद्युत वितरण केंद्र बस्तर के सहायक यंत्री नंदलाल काशी ने बताया कि विद्युत की समस्या के लिए कर्मियों की रिक्त पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है ।