छत्तीसगढ़

फास्टरपुर पुलिस स्टाफ के साथ कोविड 19 कोरोना वायरस को रोकने महिला पुलिस मित्रों ने भी संभाली कमान Women police friends also took command to prevent Kovid 19 Corona virus along with Fasterpur Police Staff *

*फास्टरपुर पुलिस स्टाफ के साथ कोविड 19 कोरोना वायरस को रोकने महिला पुलिस मित्रों ने भी संभाली कमान*–मुंगेली पुलिस कप्तान अरविन्द कुमार कुजुर द्वारा लगातर कोविड19 कोरोना वायरस से निपटने अपने सभी थाना के प्रभरियों को निर्देशित किया गया है जिसके चलते अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली अनिल सोनी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुंगेली तेजराम पटेल सक्रीय होकर फास्टरपुर क्षेत्र से आने वाली दूसरे राज्यों की वाहनों पर कड़ाई से कार्यवाही करने थाना प्रभारी फास्टरपुर संजीव ठाकुर नेतृत्व में टीम थी जिसमे थाना प्रभारी द्वारा गठित महिला पुलिस मित्रों ने कमान संभाल कर कोरोना संक्रमण से निपटने वाहनों की सतत चेकिंग में थाना फास्टरपुर पुलिस की पूरी मदद की महिला पुलिस मित्रों ने आने जाने वाले वाहन चालकों को मास्क वितरण किया हेलमेट पहनने की हिदायतें दी और कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में समझाया साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाली बसों एवं वाहनों को जिला में घुसने से रोककर वापस भेजा गया कुल 126 वाहनों के चालकों पर बिना मास्क एवं मोटर व्हीकल एक्ट की चलानी कार्यवाही से 33000 रूपये समन शुल्क वसूली में भी फास्टरपुर पुलिस के साथ पुलिस मित्रों का विशेष योगदान रहा ज्ञात हो की अभी हाल ही में मुंगेली कप्तान अरविन्द कुमार कुजुर के ही दिशानिर्देशन में फास्टरपुर पुलिस के साथ पुलिस मित्रों ने ग्राम सोनपुरी भालापुर और सिपाही में जाकर जनचौपाल लगाकर लोगों को मास्क वितरण कर क़ानूनी जानकारियों के साथ कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में भी लोगो को जागरूक किया था उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के साथ सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक बी.आर. साहू प्रधान आरक्षक अनुज डहरिया मेडार्ड मिंज आरक्षक विजय साहू अमरनाथ नेताम पृथ्वी राजपूत महिला आरक्षक मनीषा पटेल का विशेष योगदान रहा है।
मनीष नामदेव

Related Articles

Back to top button