योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कोरोना को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला योगी काउंटर की महत्वपूर्ण बैठक आज, कोरोना को लेकर हो सकती है
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए सोमवार को योगी कैबिनेट (Cabinet Meeting) की अहम बैठक बुलाई गई है. रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद हो रही इस कैबिनेट मीटिंग में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक विपक्ष के सुझाव योगी आदित्यनाथ आज अपने मंत्रिमंडल के साथ साझा करेंगे. इसके बाद कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सभी की राय लेंगे. संभव है कि मंत्रियों को कुछ जिम्मेदारी भी दी जाए. उन्हे टीका उत्सव के बारे में भी बताया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनसभा के लिए 200 लोगो की अनुमति को अब 100 कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने के लिए संकल्पित है. प्रशासनिक अधिकारियों से कहा गया है, जनता से संवाद स्थापित करें कि मास्क ग्लब्स के बिना लोग बाहर न निकलें. इस सावधानी से काफी संख्या में संक्रमण की चेन को रोक सकते हैं. भीड़भाड़ वाले स्थान की जगह, दुकानदारों रेहड़ी वालो को खुले स्थान में दुकान लगाने की व्यवस्था की जा रही है.