छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह ने कराया रोजा इफ्तार

भिलाई। रमजान के पवित्र महीने में रुआबंधा स्थित अशरफी मस्जिद में कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह द्वारा रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जीतेन्द्र साहू ने कहा कि रमजान का महीना पाक और इबादत का है। इस महीने में मुस्लिम समाज के लोगरोजा रखकर इबादत करते हैयह महीना, सद्भावना अमन तथा आपसी भाईचारे का भी है।

उन्होंने सभी को रमजान की मुबारक बाद दी। उन्होंने कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि वे बधाई के पात्र है कि वे लगातार पिछले 26 वर्षों से निरंतर रोजा अफ्तार का कार्यक्रम कर भाईचारा का संदेश दे रहे हैं। इस अवसर पर मस्जिद के इमाम उमर फारूख, सदर आफताब रब,मो।यूनुस सिद्दीकी, मो।अमीर अहमद, मो।समद, हकीम चौधरी, इरफान खान, मो। इशाक, कादिर भाई, हाजी प्यारे रजा, हाजी सुलेमान साहब, इकरामुद्दीन अशरफी, प्यारु भाई, आसिफ खोखर, कमरुद्दीन अंसारी, राजेन्द्र रजक, अरुण सिंह सिसोदिया, अतुल साहू, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश साहू, शैलेन्द्र गंगेले, जोसेफ एंथोनी, रंजीत सिंह, महेंद्र यादव आदि थे।

Related Articles

Back to top button